देश की राजधानी दिल्ली में बीते शनिवार को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों समेत 39,000 से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है। इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, '45-59 साल के उम्र वाले 3,685 लाभार्थियों को शनिवार को वैक्सीन की डोज दी गई।' इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते बुधवार को 30,940 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। बीते गुरुवार को यह संख्या घटकर 29,441 रह गई थी लेकिन शुक्रवार को फिर से यह संख्या बढ़कर 30,575 हो चुकी है।
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि, 'शनिवार को 39,853 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'मामूली एईएफआई (वैक्सीनेशन के बाद पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव) का एक मामला सामने आया है।' जी दरअसल बीते शनिवार को 10,470 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इसी के साथ 3,117 फ्रंटलाइन वर्कर और 2,306 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, 'शनिवार की शाम तक कोविड-19 वैक्सीन की 9,74,090 डोज दी गई हैं।'
कहा जा रहा है इन आंकड़ों के साथ ही देश में अब तक 2.91 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। सामने आने वाली एक रिपोर्ट को माने तो, अब तक 2,91,92,547 डोज दी गई हैं जिनमें से 73,31,498 हेल्थ वर्कर और 72,96,474 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 42,58,297 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन के 10,53,732 वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।
साउथ की इस मशहूर अदाकारा ने तोड़ा फैंस का दिल, कांग्रेस नेता के साथ रचाई सगाई
युवक ने की 4 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, रोई तो कर दी हत्या