दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा 9 महीने का रिकॉर्ड, सक्रीय मामलों में भी हुआ इजाफा

दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा 9 महीने का रिकॉर्ड, सक्रीय मामलों में भी हुआ इजाफा
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के मामलों ने पिछले 9 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार से ज्यादा न‌ए केस मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 31 मरीजों की जान गई है. इससे पहले 20 अप्रैल, 2021 को एक दिन में 28,395 न‌ए केस दर्ज किए गए थे. दिल्ली स्वास्थय विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 98832 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 28867 लोग पॉजिटिव मिले हैं. 

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 26.22% से बढ़कर 29.21% पहुंच गई है. बता दें कि इससे पहले 3 म‌ई, 2021 को संक्रमण दर 29.55% दर्ज की गई थी. 28867 नए केस मिलने के बाद राजधानी में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की तादाद 94160 हो गई है. इससे पहले 1 म‌ई 2021 को दिल्ली में 96747 एक्टिव केस थे. वहीं, आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 22121 लोग रिकवर हुए और 31 मरीजों की जान हुई. इससे पहले 12 जनवरी को 40 की मौतें दर्ज की गई थी.

दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रीय केस 94160 हैं, जिसमें से 62324 लोग होम आइसोलेशन में, 559 लोग कोविड केयर सेंटर में, 41 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में और 2369 लोग अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं. अस्पतालों में एडमिट कुल मरीजों की तादाद 2424 हैं, जिसमें से 55 कोरोना संदिग्ध हैं, 2369 कोरोना पॉजिटिव हैं, कोरोना के 628 मरीज़ ICU में भर्ती हैं, वहीं 768 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, इनमें से 98 मरीज वेंटीलेटर पर भी हैं. वहीं कुल मरीजों में से 2080 दिल्ली के ही निवासी हैं और 289 लोग दिल्ली से बाहर के हैं.

NDTV के इस वरिष्ठ पत्रकार का हार्ट अटैक से निधन

दुनिया के 15 देश हिन्दू राष्ट्र बनने के लिए तैयार, बस भारत करे शुरुआत- स्वामी निश्चलानंद

एडिलेड इंटरनेशनल में सिलिच और असलान का शानदार प्रदर्शन, सेमीफइनल में बनाया अपना स्थान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -