नए साल में पहली बार दिल्ली में आए 700 नए कोरोना केस, बढ़ी टेंशन

नए साल में पहली बार दिल्ली में आए 700 नए कोरोना केस, बढ़ी टेंशन
Share:

नई दिल्ली: नव वर्ष की शुरुआत के बाद कोरोना महामारी से राहत मिलती नज़र आ रही थी, ,किन्तु फिर से बढ़ रहे संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जानकारी दी गई कि देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे अधिक संख्या है.

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की जान गई है. देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें से अब तक 1,10,83,679 लोग रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल देश में कुल 2,71,282 मामले सक्रीय हैं और अब तक 1,59,370 लोगों की जान जा चुकी हैं. शुक्रवार को 39,726 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 110 दिन में सबसे अधिक हैं. इसके पहले 29 नवंबर को 24 घंटे में 41,810 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में  गुरुवार को 24 घंटे में 607 नए केस दर्ज किए गए थे. शुक्रवार शाम तक यहां 716 नए केस दर्ज किए गए हैं .

इस दौरान टीकाकरण के 63वें दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया. शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 18.16 लाख वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही देश में टीकाकरण की संख्या 4 करोड़ पार कर गई. 

.जीडीपी: मूडीज एनालिटिक्स ने 2021 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 12 प्रतिशत तक रहने का अनुमान

अगले 3-6 महीनों में नियमित रूप से शॉर्ट-हॉल अंतरराष्ट्रीय परिचालन कर सकती है विस्तारा

बाजार: सेंसेक्स में आया फिर उछाल, जानिए क्या रहा निफ़्टी का हाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -