कोरोना से 'लहूलुहान' दिल्ली, 24 घंटों में 62 की मौत

कोरोना से 'लहूलुहान' दिल्ली, 24 घंटों में 62 की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,199 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 62 लोगों की जान गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल केस बढ़कर 87,360 हो गए हैं, जबकि 2,742 लोगों की जान जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,113 लोग इस बीमारी से उबरे भी हैं. अब तक 58,348 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के 26, 270 सक्रिय मामले हैं. 16,240 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. पिछले 24 घंटे में 9,585 RTPCR टेस्ट हुए हैं, जबकि 7,592 एंटीजेन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5,31,752 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.  वहीं, देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5 लाख 66 हजार से ज्यादा हो गए हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 34 हजार से अधिक है, जबकि 16 हजार 893 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है.

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में ये अहम बैठक हुई. इस बैठक में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, डीजी आईसीएमआर बलराम भार्गव, डॉ. वीके पॉल और केंद्रीय गृह सचिव जैसे अहम् लोग शामिल रहे.

रेल यात्रियों को मिली खास सुविधा, तत्काल कर पाएंगे ये काम

SBI से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका

चीनी एप्स को बैन करने के बाद पेटीएम की ओर से आया शानदार बयान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -