नई दिल्ली: आईपीएल के शुरू होते ही दिल्ली डेयरडेविल्स को मिला एक करारा झटका. दिल्ली की तरफ से पहले ओपनिंग करने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल से कुछ हफ्ते दूर रहेंगे. बताते चले अय्यर को चिकनपोक्स हो गया है. जिसकी वजह से वह आईपीएल के पहले सत्र का मैच नही खेल सकेंगे.
दिल्ली डेयरडेविल्स(Delhi Daredevils) का पहला मुकाबला 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बंगलुरु से होना है तो दूसरा मुकाबला पुणे सुपरजाइंट्स के साथ होगा लेकिन अभी फ़िलहाल अय्यर ये दोनों मैच नही खेल पाएंगे. दिल्ली को इससे पहले भी कई झटके लग चुके है दिल्ली टीम के क्विटंन डीकॉक , जेपी डुमिनी आईपीएल से पहले ही बाहर हो चुके है तो वही श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ भी कुछ समय के लिए टीम से बाहर है
बता दे आपको आज से आईपीएल सीजन 10 का रोमांच शुरू हो रहा है. जहाँ 47 दिनों तक 8 टीमो के बीच 60 मैच खेले जायेंगे. आईपीएल का सीजन 10 वही से शुरू होगा जहाँ पिछले सीजन ख़त्म हुआ था. सीजन 10 के पहले मुकाबले में सीजन 9 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें आपस में भिड़ती दिखेंगी.
IPL के पहले मैच में शामिल होंगे ये खिलाडी
ख़त्म हुआ इंतजार, आज से शुरू होगा क्रिकेट का महारोमांच