नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक डेंगू के 1 हजार 537 केस मिल चुके हैं. इनमें से 6 मरीजों की जान भी जा चुकी है. पिछले एक सप्ताह में ही दिल्ली-NCR में डेंगू के 531 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही नहीं, अकेले अक्टूबर में ही डेंगू के 1 हजार 196 केस सामने आ चुके हैं, जबकि इससे पहले सितंबर में 217 मामले दर्ज किए गए थे.
ये आंकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि राजधानी में डेंगू अब आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विगत 5 वर्षों में ये तीसरी दफा हुआ है, जब अक्टूबर में डेंगू के इतने अधिक केस सामने आए हों. इससे पहले 2016 में डेंगू के 1,517 और 2017 में 2,022 केस मिले थे. जबकि, 2018 में 1,114, 2019 में 787 और 2020 में 346 मामले दर्ज किए गए थे.
यही नहीं, इस साल दिल्ली में डेंगू से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. ये संख्या 2017 के बाद सबसे अधिक है. 2016 और 2017 में 10-10 मौतें हुई थीं. 2018 में 4, 2019 में 2 और 2020 में एक मरीज की मौत डेंगू से हुई थी. नगर निगम की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह सबसे अधिक 134 केस उत्तरी दिल्ली नगर निगम से दर्ज किए गए हैं. उसके बाद 127 मरीज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और 69 मरीज पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मिले. वहीं, अब तक सबसे अधिक 122 मरीज साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ से दर्ज किए जा चुके हैं.
आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस पर जगन रेड्डी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
'गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें': बाबा रामदेव
‘सर रोज हमारी बेइज्जती हो रही है’, SC कमीशन के उपाध्यक्ष से समीर वानखेड़े ने की शिकायत