नई दिल्ली : 5 करोड़ की फिरौती के लिए दिल्ली में एक ओला कैब ड्राइवर ने मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर का अपहरण कर लिया. पुलिस ने करीब 13 दिन बाद एनकाउन्टर कार्यवाही में आरोपियों के चंगुल से डॉक्टर को मुक्त कराया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई की रात तक़रीबन 11 बजे मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत ने प्रीत विहार से ओला कैब बुक की थी. वह इस बात से अनजान थे कि जिस ओला कैब को वो बुक कर रहे है उसका ड्राइवर उनका अपहरण कर लेगा. कैब का ड्राइवर डॉक्टर को थोड़ी दूर लेकर जाता है और फिर अपने साथियो के साथ मिलकर डॉक्टर का किडनैप कर लेता है. आरोपियों ने पीड़ित डॉक्टर को मेरठ के परतापुर इलाके में कैद कर रखा था.
इस घटना के बाद से ओला कैब पर कई सवाल उठे. पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए विशेष टीम गठित की और आरोपियों का एनकाउंटर शुरू किया. एनकाउंटर में एक आरोपी को गोली भी लगी है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कैब ड्राइवर ने बताया कि ओला कैब से 5 करोड़ की फिरौती मांगने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
रिवाल्वर दिखाकर महिला ने करवाया नाबालिग का गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया वायरल
वो काम की तलाश में आई लेकिन उसके साथ जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा
30 महिलाओ की लाश से तब तक रेप किया जब तक सड नहीं गई
छात्रा के अपहरण के बाद आगजनी, 21 मकान किए आग के हवाले