कहते हैं शराब सिर्फ शरीर का नुक्सान ही करती है। लेकिन इस बात को कुछ गलत साबित किया है एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स ने। जी हाँ, आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि कुछ शराब की बूंदों ने एक गर्भवती की महिला की जान बचा ली। आइये बताते हैं क्या हुआ है।
दरअसल, 28 वर्षीय श्रुति झा जो रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही थी। और इस ट्यूमर को खत्म करने के लिए डॉक्टर्स ने पहली बार किसी गर्भवती महिला पर न्यूरोटॉक्सिक ड्रग ‘एब्सल्यूट एल्कोहल’ की एक निश्चित मात्रा इस्तेमाल किया है।
उन्होंने एल्कोहल को एक सिमित मात्रा में लेकर ट्यूमर में पंप कर उसे खत्म कर दिया। एम्स में न्यूरोसर्जरी के प्रोफेसर डॉ. पीएस चंद्रा ने इस टेक्निक को विकसित किया है। और कुछ घण्टों बाद ही इस महिला को इससे निजात मिला और एक हफ्ते बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
गोरखपुर के इस अस्पताल में डॉक्टर्स नही बल्कि भूत करते हैं इलाज
ये हैं दुनियाभर में होने वाले 7 अजीबोगरीब ब्यूटी फैशन कॉन्टेस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र ने किया कॉलेज फेस्ट के दौरान Masturbate