नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव प्रचार इन दिनों अपने चरम पर है. हर पार्टी के नेता जनता से जुड़ने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाए जा रहे है. वहीं कोई रोड शो कर रहा है तो कोई लोगों के घर जाकर भोजन कर रहा है. जंहा यह कहा जा रहा है कि बीते शुक्रवार यानी 24 जकांसवारी 2020 की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया जब अपनी रैलियां समाप्त कर वह दिल्ली के एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर गए और वहां रात का भोजन किया. इसके बाद उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया. उसी ट्वीट पर आज सुबह-सुबह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए उनसे और भाजपा कार्यकर्ताओं से कुछ सवाल पूछे हैं और पूरी दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार बताया है. मुख्यमंत्री ने खुद को दिल्ली के हर परिवार का बड़ा बेटा बताया है.
वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'आप भाजपा समर्थकों से जरूर पूछिएगा कि 5 साल उनके बच्चों की पढ़ाई का ख्याल किसने रखा, उनके लिए 24 घंटे बिजली किसने दी, जब आपने इतनी महंगाई कर दी तो उनके बिजली पानी बस यात्रा फ्री करके किसने उन्हें गले लगाया? ये सब मेरे दिल्ली परिवार के लोग हैं. सर, मैंने इनका बड़ा बेटा बनके ख्याल रखा है.' केजरीवाल ने अगले ट्वीट में लिखा, 'सर, आपको चुनाव के पहले अपनी गरज के लिए इनकी याद आयी, हम सब 2 करोड़ दिल्लीवाले एक परिवार की तरह हैं. पांच सालों में हमने मिलके दिल्ली को बदला है.'
आप भाजपा समर्थकों से ज़रूर पूछिएगा 5 साल उनके बच्चों की पढ़ाई का ख्याल किसने रखा,उनके लिए 24 घंटे बिजली किसने की,जब आपने इतनी महंगाई कर दी तो उनके बिजली पानी बस यात्रा फ़्री करके किसने उन्हें गले लगाया? ये सब मेरे दिल्ली परिवार के लोग हैं सर,मैंने इनका बड़ा बेटा बनके ख्याल रखा है https://t.co/7SPUk1s1ZW
Arvind Kejriwal ) January 25, 2020
जंहा इस बात पर जब गौर किया तो पता चला है कि अमित शाह ने कल रात एक ट्वीट किया था, 'यमुना विहार, दिल्ली के अपने कार्यकर्ता मनोज जी के यहां भोजन किया. उनके परिवार की आत्मीयता व आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं एक परिवार है, जिसका हर सदस्य इसकी असली शक्ति है. हम सभी को मिलकर सशक्त भाजपा-सशक्त भारत की कल्पना को साकार करना है.'
सर, आपको चुनाव के पहले अपनी गरज के लिए इनकी याद आयी, हम सब 2 करोड़ दिल्ली वाले एक परिवार की तरह हैं। पाँच सालों में हमने मिलके दिल्ली को बदला है। https://t.co/YDsv57qmvn
Arvind Kejriwal l) January 25, 2020
भगवान राम का आर्शीवाद लेने के लिए इस दिन सीएम उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या
दिल्ली की 17 विधानसभा सीटों पर हरियाणा भाजपा टीम करने वाली है जोरदार प्रचार
सुमित्रा महाजन ने प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, कहा-भारत में लोकतंत्र काफी मजबूत...