नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पास बीते शुक्रवार की शाम एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जी हाँ और इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाँकि फिलहाल आग (Fire in Delhi) पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बचाव अभियान अभी भी जारी है। बताया जा रहा है इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है। जी हाँ और पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
I happened to pass by the fire that took place near Mundka metro station, Delhi. Was heartbroken to see this. Can only imagine the people who suffered because of it. Sending prayers #delhifire #mundka
— आशुतोष यादव (@AKYadav_deoria) May 13, 2022
Praying for the people out there #DelhiFire #mundka #fireaccident pic.twitter.com/w6xfwIKAUo
Shocked and pained to know abt this tragic incident. I am constantly in touch wid officers. Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives. God bless all. https://t.co/qmL43Qbd88
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022
आपको बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है, वह एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है। बताया जा रहा है आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई थी, जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है। खबरों के मुताबिक मुंडका की इमारत में आग लगने से अबतक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार किया है। इस मामले के बारे में बाहरी ज़िला के डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि, 'हादसे के बाद से अबतक करीब 50 लोग बचाए गए हैं।' वहीं दूसरी तरफ दिल्ली दमकल सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया है कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। बचाव अभियान जारी है। इलाके की विशालता को देखते हुए समय लगेगा। कहा जा रहा है आग इतनी भीषण थी कि इसपर काबू पाने के लिए 27 दमकल गाड़ियों को लगना पड़ा और आग बुझाने में चार घंटों से भी ज्यादा का समय लगा। हालाँकि फिलहाल अंदर कितने लोग थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आप सभी को बता दें कि मुंडका आग हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मृतक लोगों के परिवारवालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
#mundka fire survivor!#Mundka #MundkaFire #Delhi #DelhiFire pic.twitter.com/5XNeOBBNJZ
— Raman Dixit (@RamanDi29758072) May 13, 2022
जी दरअसल राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ”दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” वहीं, पीएम मोदी ने कहा, ”दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ”दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहां शीघ्र पहुंच रही है। लोगों को वहां से निकालना और घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।” वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- 'Shocked and pained to know abt this tragic incident। I am constantly in touch wid officers। Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives। God bless all।'
मुंडका अग्निकांड: चार मंजिला बिल्डिंग से निकाले गए 27 शव, आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग
सिसोदिया ने अमित शाह से दिल्ली में विध्वंस अभियान रोकने का आग्रह किया