हाईकोर्ट से बोली दिल्ली सरकार- 'अब नाइट या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगना चाहिए'

हाईकोर्ट से बोली दिल्ली सरकार- 'अब नाइट या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगना चाहिए'
Share:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने COVID-19 की स्थिति का आकलन करने के बाद आज यानी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट को अपनी स्थिति बताई है। सरकार ने बताया है कि 'राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। इस वजह से अब नाइट या वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगना चाहिए।' इसी के साथ सरकार ने हाईकोर्ट में यह भी बताया कि 'उसने COVID-19 उल्लंघनों के संबंध में जारी किए गए 2 लाख से अधिक चालान के बदले 17 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है और दिल्ली पुलिस ने अब तक जारी किए गए 5 लाख से अधिक चालान के बदले 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है।'

वहीं सरकार के बयानों पर हाईकोर्ट ने कहा, 'कोविड-19 से निपटने के लिए जांच और संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान पर ध्यान केन्द्रित करें।' इसी के साथ ही कोर्ट ने सरकार को यह भी कहा कि, 'कोविड-19 की जांच रिपोर्ट मोबाइल फोन पर देने की कोशिश करे।' इसके अलावा यह भी कहा गया है कि, 'कोरोना जांच के नतीजे अब भी 24 घंटे के अंदर नहीं आ रहे हैं इस पर भी गौर किए जाने की जरूरत है।'

वैसे अगर कोरोना मामलों के बारे में बात करें तो बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 4000 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 80 हजार के आस-पास आ गई है। केवल इतना ही नहीं आज संक्रमण से 82 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9,300 से अधिक हो चुकी है।

हाई कोर्ट ने खारिज की पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की जमानत याचिका

किसान आंदोलन पर राहुल का ट्वीट - 'कृषि कानूनों को रद्द करने से कुछ भी कम स्वीकार करना विश्वासघात होगा'

SC ने लगाई गुजरात HC के 'मास्क न लगाने वालों से कोविड सेंटर में सेवा करवाने' वाले आदेश पर रोक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -