नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक एलान करते हुए यह कहा है कि, 'दिल्ली सरकार बच्चों की इंग्लिश को मजबूत करने के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स लेकर आई है। इससे बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होंगे।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी।' जी दरअसल आज सीएम केजरीवाल ने कहा, "1 साल में 1 लाख बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में दिल्ली में 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। 18 से 35 साल के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का कोर्स होगा। इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा होगी।"
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा, "वैसे तो ये कोर्स निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी रखवाई जाएगी। अगर आप कोर्स खत्म कर लेते हैं तो आपको कोर्स के अंत में 950 रुपए वापस मिल जाएंगे। हम नहीं चाहते कि कोई 3-4 दिन में कोर्स छोड़ दे और सीट खराब हो।"
आप सभी को बता दें कि सरकार के इस फैसले से दिल्ली के लाखों युवाओं और छात्रों को राहत मिलेगी। जी दरअसल अंग्रेजी को मजबूत करने के लिए अक्सर युवा कोर्स करते हैं, हालाँकि अब उन्हें फ्री में कोर्स करने को मिल जाएगा। इसके अलावा जिनके पास पैसे नहीं हैं या जो भी छात्र पैसे की कमी से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स नहीं कर पाता था वह आसानी से यह कोर्स कर सकेगा।
मोमोज़ के हैं शौकीन तो दिल्ली की इन फेमस जगहों पर जाए जरूर
Video: नए बॉयफ्रेंड ने सड़क पर मारी राखी सावंत को लात, मांग रही थीं KISS
मुश्किल में फंसा ये मशहूर अभिनेता, 7 दिनों के अंदर पुलिस के सामने होना होगा पेश