दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विभिन्न विषयों में टीजीटी, पीजीटी, काउंसलर तथा विशेष एजुकेशन टीचर के पोस्ट पर गेस्ट टीचर के रूप में पैनल जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। निदेशालय द्वारा बुधवार, 25 नवंबर 2020 को जारी पब्लिक नोटिस के मुताबिक, दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी तथा अन्य पदों के लिए गेस्ट टीचर के रूप में भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे जाते हैं। दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक केंडिडेट दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के वेबसाइट, edudel.nic.in पर उपलब्ध कराया जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर पाएंगे। दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 ऑनलाइन अप्लीकेशन 1 दिसंबर से आरम्भ होंगे तथा केंडिडेट 10 दिसंबर 2020 तक अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।
यहां मिलेगा आवेदन लिंक: http://www.edudel.nic.in/welcome_folder/doeRecruitment.htm
ऐसे करें आवेदन:
आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई करना होगा। निदेशालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, किसी अन्य मोड के किये गये आवेदनों को अस्वीकर कर दिया जाएगा। निदेशालय ने कैंडिडेट्स से अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी न भेजने का आग्रह किया है।
इन पदों के लिए निकली है दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी:
टीजीटी मैथ
टीजीटी साइंस
टीजीटी इंग्लिश
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर
पीजीटी मैथ
पीजीटी इंग्लिश
पीजीटी फिजिक्स
पीजीटी बॉयोलॉजी
पीजीटी केमिस्ट्री
पीजीटी कॉमर्स
पीजीटी इकनॉमिक्स
एजुकेशनल एवं वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (इवीजीसी)
इतना मिलेगा पारिश्रमिक:
पीजीटी और इवीजीसी – 1445 रुपये प्रतिदिन
स्पेशल एजुकेशन समेत सभी विषयों के लिए टीजीटी – 1403 रुपये प्रतिदिन
केंडिडेट दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए तय शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य मानदंडों की जानकारी के लिए उपर दिये गये ‘दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 नोटिस’ लिंक पर जाएं।
दिल्ली गेस्ट टीचर वेकेंसी 2020 नोटिस यहां देखें: http://www.edudel.nic.in/upload/upload_2019_20/836_dt_25112020.pdf
असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर सहित 328 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सिर्फ मूवीज देखने के लिए यहाँ मिलेंगे आपको 18 लाख रुपए
जल्द जारी होंगे रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के प्रवेश पत्र