समलैंगिक विवाह मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, कही यह बात

समलैंगिक विवाह मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, कही यह बात
Share:

नई दिल्ली : समलैंगिक विवाह को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज यानी बुधवार को सुनवाई हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने इस संबंध में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। जी दरअसल याचिकाकर्ता ने यह मांग की है कि, 'समलैंगिक विवाह को सरकार द्वारा मान्यता दी जाए और विशेष विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह अधिनियम के प्रावधानों के तहत शामिल किया जाए।'

इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई करने के लिए आठ जनवरी, 2021 की डेट दी है। कोर्ट ने जारी किये अपने नोटिस में कहा है कि, 'ये कोई साधारण याचिका नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार के प्रतिनिधि इस मामले को गंभीरता से लें। ये नागरिकों के अधिकारों से जुड़ा सवाल है।' वैसे इस मामले पर सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार के वकील ने कहा कि, 'सनातन धर्म के पांच हजार साल के इतिहास में इस प्रकार का मामला सामने नहीं आया है।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस मामले में दो समलैंगिक जोड़े ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इनमे से एक याचिकाकर्ता ने अपनी मर्जी के व्यक्ति से शादी करना चाहा था, लेकिन उसे ऐसा करने से रोका गया। वहीं अब बात करें दूसरे याचिकाकर्ता की तो उसने न्यूयॉर्क में शादी की, लेकिन भारतीय कॉन्सुलेट में उनकी शादी का पंजीकरण नहीं हुआ है।

केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान पर बचाव में उतरी भाजपा

नवरात्रि पूजा के दौरान रखे इन चीजों का ध्यान, वरना रहेगी पूजा अधूरी

रिहा होते ही पीडीपी नेताओं से मिली महबूबा मुफ्ती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -