'मैं मुग़ल खानदान की बहु, लाल किला हमें सौंपा जाए..', दिल्ली हाई कोर्ट में महिला की याचिका

'मैं मुग़ल खानदान की बहु, लाल किला हमें सौंपा जाए..', दिल्ली हाई कोर्ट में महिला की याचिका
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले को भले ही देश की धरोहर माना जाता हो, किन्तु अब एक महिला ने इस पर अपना अधिकार जताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर महिला ने दावा किया कि वह मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के प्रपौत्र की विधवा हैं। इस कारण वह परिवार की कानूनी वारिस होने के नाते लाल किले पर मालिकाना अधिकार रखती हैं। इस याचिका में महिला ने अपने आप को लाल किले की कानूनी वारिस बताते देते हुए उसे इसका मालिकाना हक सौंपने का आग्रह किया था। हालांकि, अदालत ने यह याचिका ठुकरा दी। 

महिला ने अपनी याचिका में दावा किया था कि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने गैर कानूनी तरीके से लाल किले को अपने कब्जे में लिया था और उसे इसका मालिकाना हक सौंपा जाए। याचिका खारिज करते हुए जस्टिस रेखा पल्ली की एकल बेंच ने कहा कि 150 से ज्यादा वर्षों के बाद अदालत में अर्जी दी गई और अब इसका कोई औचित्य नहीं है। इस तरह महिला के दावे को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता सुल्ताना बेगम ने कहा कि वह बहादुर शाह जफर के प्रपोत्र मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त की पत्नी हैं, जिनका इंतकाल 22 मई 1980 को हो गया था। 

महिला ने कहा कि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मुगल शासक से मनमाने तरीके से जबरदस्ती उनके अधिकार छीन लिए थे। इस पर जज ने कहा कि, 'मेरा इतिहास का ज्ञान बेहद कमजोर है, किन्तु आपने दावा किया कि ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा वर्ष 1857 में आपके साथ अन्याय किया गया। फिर इसमें 150 सालों की देरी क्यों हुई? इतने वर्षों तक आप क्या कर रही थीं?'। यह कहते हुए हाई कोर्ट ने महिला की याचिका ख़ारिज कर दी।  

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना, जमकर सुनाई खरी-खोटी

पंकज आडवाणी ने अपनी 11वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का बचाव किया

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी: यूपी और पंजाब की टीम के मध्य खेला जाएगा फाइनल मैच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -