नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित ब्रिटिश मीडिया एजेंसी BBC के कार्यालय पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आज यानी मंगलवार (14 फ़रवरी) को सूचना मिली कि, आयकर विभाग की टीम दिल्ली के 12 खंभा स्थित BBC के कार्यालय पर पहुंची है। 10 से 12 अधिकारियों ने यहाँ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है, जो अभी जारी है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि, BBC के दफ्तर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही इस कार्रवाई की जानकारी लंदन स्थित BBC के हेडक्वार्टर को भेज दी गई है। अभी इस मामले में BBC या आयकर विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन, इतना तो तय माना जा रहा है कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर भी भारत में जमकर सियासी बवाल मचेगा और विपक्ष इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार को घेरेगा।
दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि, बीते दिनों BBC द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री पर भी जमकर बवाल मचा था और इस पर खूब राजनीति भी हुई थी। जहाँ भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को 'प्रोपेगैंडा पीस' बताकर ख़ारिज कर दिया था और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी। वहीं, भारत के विपक्षी दल BBC का समर्थन करते हुए डॉक्यूमेंट्री पर से रोक हटाने की मांग कर रहे थे।
पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री 'ख़राब पत्रकारिता' का नतीजा- ब्रिटिश सांसद ने लगाई फटकार
'पीएम मोदी बुरे, ISIS आतंकी शमीमा बेगम महान महिला..', यही है BBC का एजेंडा !
'सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के दबाव में दिया राम मंदिर फैसला..', कांग्रेस नेता रशीद अल्वी का दावा