पत्नी की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाल दिए टुकड़े, सास को कॉल कर कहा- 'मार दिया...'

पत्नी की हत्या कर सेप्टिक टैंक में डाल दिए टुकड़े, सास को कॉल कर कहा- 'मार दिया...'
Share:

आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामलों में एक मामला हाल ही में नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली से सामने आया है. जी दरअसल दिल्ली की यादव एंक्‍लेव कॉलोनी में एक मर्डर हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि, ''एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी (27) की गला घोंटकर हत्‍या की और उसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. वहीं कुछ टुकड़े घर के सेप्टिक टैंक में भी मिले. कुछ घंटों बाद, वह शख्‍स प्रेम नगर पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.''

इस मामले में आगे पुलिस ने कहा कि ''युवक ने बीते शनिवार रात अपनी सास को फोन भी किया और उसने चिल्‍लाते हुए कहा, "मार दिया. बॉडी ले जाओ." इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में यह सामने आया है, ''ऐसा कुछ होने की आशंका पहले से थी. दोनों रोज लड़ते थे. युवक और उसकी पत्नी की नौ साल पहले शादी हुई थी और तब से वो इसी इलाके में रह रहे थे. पत्नी के परिवार के लोगों का दावा है कि उसने लड़के को नहीं जन्म दिया, इसी बात से उसका पति नाराज था. इस मामले में युवक आरोपी ने पुलिस को बताया कि ''वह रोज-रोज के झगड़े से तंग आ गया था. उसे पत्नी और एक शख्‍स की दोस्‍ती से भी दिक्‍कत थी.''

वहीं पुलिस का मानना है कि, ''यह एक सोची-समझी हत्‍या थी. दोनों हाल ही में किराये के मकान में रहने लगे थे क्‍योंकि उनका घर जर्जर हो चुका था. आरोपी कुछ सामान लाने के बहाने उसी पुराने घर में पत्नी को ले गया. घर पहुंचते ही आरोपी ने पत्नी का गला घोंटना शुरू कर दिया. जब पत्नी के जिस्‍म ने हरकत बंद की तो आरोपी ने चाकू से कई बार किए. फिर लाश के कई टुकड़े कर डाले. कुछ टुकड़े घर के सेप्टिक टैंक में फेंके. बाकी अंग लेकर किराड़ी नाले में फेक आया. फिर घर लौटा. नहाया और हत्‍या के बारे में बताने के लिए ससुराल फोन मिलाया. पुलिस के मुताबिक, उसने सरेंडर करने से पहले दो घंटे की नींद भी ली.''

प्रेमप्रसंग के कारण विधायक की भतीजी और युवक की हत्या

पुलिस वाले ने दिखाया खाकी का रौब, हुआ यह अंजाम

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा, पिस्टल समेत 500 कारतूस जब्त

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -