दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के नतीजे घोषित हो रहे हैं। जी हाँ और आज 1349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला धीरे-धीरे हो रहा है। आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है, हालाँकि नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। अब हम आपको कुछ के बारे में बताने जा रहे हैं।
मतगणना स्थलों के आसपास लग सकता है जाम, इन इलाकों को करें बचकर पार
दिल्ली MCD रिजल्ट: गीता कॉलोनी से बीजेपी जीती
* संतनगर वार्ड नम्बर 9 से आप प्रत्याशी रूबी रावत जीतीं
* रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के अंकुश नारंग जीते
* जामा मस्जिद से AAP की सुल्ताना आपा जीतीं
* गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीलिमा भगत जीतीं
* पांडव नगर से बीजेपी के यशपाल सिंह जीते
* कुसुमलता, कोटला मुबारकपुर से भाजपा की प्रत्याशी जीतीं
* आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास सिविल लाइंस से जीते
* संगम पार्क से भाजपा के सुशील जीते
* मदनपुर खादर ईस्ट से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार जीते
* बुध विहार से आम आदमी पार्टी के अमृत जैन जीते
*द्वारका सी से आम आदमी पार्टी की सुनीता जीती
* कांग्रेस ने पहली सीट पर दर्ज की जीत, अबुल फजल एनक्लेव से जीतीं अरीबा खान
* अबुल फजल एनक्लेव से कांग्रेस की अरीबा खान जीतीं।
* जनकपुरी वेस्ट से भाजपा की उर्मिला चावला जीतीं जो पूर्व महापौर भी रही हैं।
MCD चुनाव में वोटों की गिनती से पहले सुरक्षा के भारी इंतजाम, 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात
* द्वारका सी से आम आदमी पार्टी की सुनीता जीतीं
* तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार मानू ने जीत दर्ज की
* शाहदरा से भाजपा के भरत गौतम ने जीत दर्ज की
* चितरंजन पार्क से आम आदमी पार्टी के आशु ठाकुर ने जीत दर्ज की
* जनकपुरी साउथ से आम आदमी पार्टी की डिंपल अहूजा ने जीत दर्ज की
* देवली से BJP की अनीता ने दर्ज की जीत
* ग्रेटर कैलाश से भाजपा की शिखा राय ने जीत दर्ज की
* जाकिर नगर में कॉन्ग्रेस ने जीत दर्ज की
* देवली से भाजपा की अनीता ने दी जीत दर्ज की
* हस्त साल से आम आदमी पार्टी की राखी यादव ने जीत दर्ज की
* संगम विहार ए से भाजपा ने जीत दर्ज की
* सीलमपुर से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट शकीला बेगम ने जीत दर्ज की
* अबुल फजल एनक्लेव से कांग्रेस की अरीबा खान जीती
* ग्रेटर कैलाश से भाजपा की शिखा राय ने जीत दर्ज की
* जाकिर नगर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की
आपको बता दें कि दिल्ली MCD परिणाम 2022 में अबतक 230 सीटों के नतीजे आए हैं। इसमें 124 सीटों पर आप की जीत और 97 सीटों पर बीजेपी की जीत है। वहीं 6 सीटों पर कांग्रेस की जीत और 3 सीट पर अन्य की जीत है।
"अब दिल्ली की सफाई होगी...", MCD चुनाव नतीजों में AAP के प्रदर्शन पर बोले पंजाब CM भगवंत मान
'संसद में हल्ला होने से युवा सांसदों का बड़ा नुकसान होता है', शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी