नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली मेट्रो की एक पहचान यह है कि यह दिल्ली के लोगों की जीवनरेखा मानी जाती है क्योंकि प्रतिदिन लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं तथा अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो के अंदर से कई प्रकार के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं तथा इसके कारण भी दिल्ली मेट्रो बहुत ख़बरों में रहता है। कुछ वक़्त पहले तो मेट्रो के एक कोच में बैठे शख्स के मास्टरबेट करना का वीडियो भी वायरल हुआ था। मगर अब यह दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली मेट्रो के अंदर भीख मांगते हुए दिखाई दिए हैं।
कहा जा रहा है कि मेट्रो में ही सवार किसी यात्री ने वृद्ध के भीख मांगने का वीडियो बनाया तथा फिर यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक वृद्ध शख्स कोच के अंदर मौजूद हैं तथा वो हाथ फैला कर यात्रा कर रहे लोगों से कुछ मांग रहे हैं। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति दिव्यांग भी थे। इस वीडियो के सामने आने के पश्चात् अब ट्विटर पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है।
When did this start happening in the metro?
— Mehak Sharma (@writerindenial) July 24, 2023
(A physically challenged person begging in the metro coaches) @OfficialDMRC pic.twitter.com/3AmHd2AUph
वही इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'एक व्यक्ति किसी से पैसे मांग रहे हैं तो क्या? हो सकता है कि उन्हें कहीं जाने या फिर खाने के लिए पैसों की आवश्यकता हो। ट्वीट करने से पहले उनकी सहायता करें।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'शाहदरा मेट्रो परिसर में अनेक भिखारी और अवैध वेंडर बैठते हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य लोगों ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिल्ली मेट्रो पर भी तंज कसा है।
VIDEO! लैंड रोवर डिफेंडर 130 चलाते नजर आए बाबा रामदेव, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
दोस्त के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कुबूल किया इस्लाम धर्म, किया नसरुल्लाह से निकाह