दिल्ली: नरेला के जूता फैक्ट्री में भड़की भीषण आग, दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर डटी

दिल्ली: नरेला के जूता फैक्ट्री में भड़की भीषण आग, दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर डटी
Share:

नई दिल्‍ली: नरेला इंडस्ट्रिल एरिया में जूता बनाने की दो फैक्ट्रियों में भयानक आग भड़क गई है. कहा जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण से आग लगी. एक फैक्‍ट्री में आग की ऊंची लपटों को देखा गया वहीं दूसरी में दमकलकर्मी आग बुझाने में लगी हुई हैं. फायर ब्रिगेड की 22 गाडि़यां मौके पर डटी हुई हैं. आग के समय फैक्ट्रियों में कोई नहीं था. किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

हालांकि आग बुझाने के क्रम में तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हुए हैं. कहा जा रहा है कि सुबह पांच बजे के लगभग आग लगी. इसको मिलाकर एक महीने के अंदर दिल्‍ली में आग लगने की तीन बड़ी घटनाएं घटित हुई हैं. इससे 24 घंटे पहले किराड़ी क्षेत्र मेें आग लगी थी. इससे पहले सोमवार को दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में आग भड़कने से 9 लोगों की मौत हो गई. ये आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कपड़े के गोदाम में लगी थी. किराड़ी के जिस आवास में आग लगी वह दो मंजिला था. जिसके नीचे के फ्लोर पर कपड़े का गोदाम था.

गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़े ने आग पकड़ लिया. जिसके बाद आग भड़क गई. आग की लपटें फैलते हुए ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई. जिसके कारण लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला. घटना के समय मकान में 13 लोग मौजूद थे. जिसमें से 9 लोगों की जान चले गई.  जिस मकान में आग लगी उसके मालिक का नाम रामचंद्र झा है. दमकल विभाग को रविवार देर रात लगभग 12:30 बजे खबर मिली कि  किराड़ी स्थित इंदर एन्क्लेव फेस -1 , डी ब्लॉक गली नंबर 4 मकान नंबर 206 में आग भड़क गई. जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें शुरु कर दीं. 

जानिए क्यों मनाया जाता हर साल 'नेशनल कंज्यूमर डे', जाने क्या है इसका इतिहास

Ficci की अध्यक्ष बनी संगीता रेड्डी, उदय शंकर को मिला उपाध्यक्ष पद

रुपए में कमज़ोरी ने बढ़ाए सोने चांदी के दाम, जानिए क्या है आज का भाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -