नई दिल्ली : देश में एक तरफ महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन ने आग पकड़ ली है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर अन्य राज्यों की पुलिस भी सचेत हो गई है. बता दे कि मराठाओं के आंदोलन के चलते आज महाराष्ट्र बंद है. इस आंदोलन के देशभर में फैलने की उम्मीद जताई जा रही है जहां दिल्ली पुलिस ने आज एक शख़्स को INSAS (INdian Small Arms System) के अधिकार की 400 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.
Delhi police has arrested a person in possession of 400 cartridges of INSAS (INdian Small Arms System) Rifle & Self-Loading Rifle (SLR) that was reportedly meant to be delivered to Maharashtra pic.twitter.com/imfthBLxav
— ANI (@ANI) July 24, 2018
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह इन्हे महाराष्ट्र में पहुंचाना चाहता था. आरोपी से बरामद की गई सभी कारतूस राइफल्स और सेल्फ राइफल्स के लिए उपयोग की जाती है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़, यह शख्स किसी बड़े हमले की फ़िराक में था. जिसे फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र इस समय मराठा आंदोलन के चलते काफी रोष में है. जहां इस खबर ने केवल महाराष्ट्र पुलिस को ही नहीं बल्कि मराठाओं की नींद भी उड़ा दी है. महाराष्ट्र बंद में अब तक मराठाओं ने एक बस को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही 3 लोगों ने अब तक इस दौरान खुदकुशी का प्रयास भी किया है.
ख़बरें और भी...
मराठा आरक्षण : आज महाराष्ट्र बंद