दिल्ली में बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

दिल्ली में बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी विभाग ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और दक्षिण दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में नॉन-ड्यूटी पेड शराब (NDPL) की आपूर्ति करने के लिए दो को गिरफ्तार किया है। आबकारी अतिरिक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां भाटी माइंस के एक फार्म हाउस में पार्टी चल रही है जहां अवैध शराब व NDPL सर्व की जा रही है।

उन्होंने कहा कि, "इसके बाद कल रात छापेमारी की गई और तलाशी के बाद हरियाणा से लाई गई अवैध शराब व NDPL जब्त की गई।" उन्होंने कहा कि आयोजक आशीष और फॉर्म हाउस के मैनेजर नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आलोक कुमार ने आगे कहा कि, "इसके बाद, जांच के दौरान आशीष की मारुति सुजुकी सियाज गाड़ी से बीयर की एक पेटी भी बरामद हुई। यह बियर केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी।"

उन्होंने कहा कि पी.एस. मैदान गढ़ी पुलिस थाने में गुरुवार को एक FIR दर्ज कर ली गई  और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस्तेमाल की गई और सील बंद तक़रीबन 80 बोतलें मिली हैं। दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

रोइंग फेडरेशन की मान्यता हुई रद्द, रोअरों के ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर मंडरा रहा है खतरा

ऑस्ट्रेलिया ओपनः इंजरी की वजह से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बहार हुई सानिया मिर्जा

आग पीड़ितों की मदद करने पर हॉकी इंडिया टीम का ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ने किया आभार व्यक्त

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -