नई दिल्ली: कहीं आपकी किचन में उपयोग होने वाला नमक नकली तो नहीं ? क्योंकि नकली नमक आपकी सेहत के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. यदि नकली नमक की बाद सुनकर आपको हैरानी हुई है तो बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हर घर में प्रयोग होने वाला "टाटा ब्रांड" का तीन हजार किलो नकली नमक जब्त किया है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक खुफिया इनपुट के आधार पर प्रहलादपुर बांगर इलाके की एक कंपनी पर छापा मारकर करीब ढाई सो किलो टाटा ब्रांड का नकली नमक जब्त किया है, साथ ही फर्म के मालिक सूरजमल सिंघल को अरेस्ट कर लिया है. बाद में इसकी निशानदेही पर दिल्ली के कराला इलाके में दबिश देकर तीन हजार किलो नकली नमक और बरामद किया गया है.
पुलिस ने यहां से 2200 खाली टाटा नमक की थैलियां भी जब्त की हैं. ये लोग इसी फैक्ट्री मे नकली "टाटा" ब्रांड का नामक तैयार कर मार्केट में सप्लाई कर रहे थे. नकली नमक को असली टाटा नमक दिखाने के लिए इसकी पैकिंग भी बिल्कुल असली वाले पैकेट जैसी ही की गई थी, जिसे देखकर कोई भी धोखा खा जाए. नकली नमक की पैकिंग के लिए आरोपियों ने बाकायदा मशीन लगा रखा थी. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गारंटी योजना के तहत जमकर वितरित हुआ लोन, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए आंकड़े
विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ इजाफा, RBI ने जारी किया आंकड़ा
GST करदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विलंब होने पर बहुत कम देना होगा फाईन