राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, CP और DCP समेत बड़े अधिकारी मौजूद, जानें पूरा मामला

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, CP और DCP समेत बड़े अधिकारी मौजूद, जानें पूरा मामला
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए गए विवादित बयान के मामले में आज रविवार (19 मार्च) को दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP और DCP इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के अंदर मौजूद हैं।

बता दें कि, श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है। राहुल गांधी उनकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दें, ताकि ऐसी पीड़ित महिलाओं की मदद की जा सके और उन्हें इंसाफ दिलवाया जा सके। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने अभी तक दिल्ली पुलिस को जवाब नहीं दिया है। 

इसी मामले में स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि हम राहुल गांधी से बात करने के लिए आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि उनके साथ यौन शोषण किया गया है। लिहाजा हम उनसे जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिल सके।

महिला सब-इंस्पेक्टर को कांग्रेस विधायक बाबू जंंडेल ने दी गालियां, SC/ST एक्ट में दर्ज हुआ केस

'भाजपा से भीख मांग रहे अखिलेश यादव..'. सपा प्रमुख पर क्यों भड़के ओपी राजभर ?

दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम, 5 डिग्री लुढ़का पारा, इन राज्यों में झमाझम के आसार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -