दिल्ली पुलिस ने GB रोड पर चलने वाले देह व्यापार के लिए बेचीं जा रही एक नाबालिग लड़की को बचा लिया. इस नाबालिग लड़की को दो आरोपी बेचने आए थे, दोनो आरोपी पति-पत्नी है. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल टेस्ट के बाद एक एनजीओ की मदद से नारी निकेतन भेज दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि नाबालिग लड़की लखनऊ की रहने वाली है, उसे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती बहराइज जिले के रहने वाले एक पति-पत्नी ने रॉन्ग नंबर से कॉल कर फंसाया और धीरे-धीरे उससे दोस्ती कर ली. लड़की के झांसे में आने पर उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया लेकिन लड़की के नहीं मानने पर आरोपी लड़की को शादी का झांसा देकर दिल्ली ले आए और उसे बेचने का फैसला किया.
बता दे कि दोनों पति-पत्नी पहले हाईवे पर देह व्यापार का धंधा करते और करवाते थे. वह नाबालिग लड़की को GB रोड के कोठे पर बेचने आए थे. पुलिस ने सुचना मिलने पर नकली ग्राहक बनकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है और आरोपियों से पता कर रही है कि क्या उन्होंने इससे पहले भी नाबालिग लड़कियों को बेचा है.
मामलों के आवंटन का विशेषाधिकार चीफ जस्टिस के पास
जजों के नाम पर रिश्वत लेने का मामला संविधान पीठ के पास भेजा
सीरियल से प्रेरित नाबालिग ने की बच्ची की हत्या