नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में सीतापुरी बस स्टैंड के पास 25 मई को सड़क पार करने के लिए दृष्टिबाधित युवती ने जिस व्यक्ति से मदद मांगी उसने ही उसके साथ बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है। चौधरी ने कहा कि महिला को बस से विकासपुरी में उतरना था, मगर वग गलती से सीतापुरी स्टैंड पर उतर गई।
उन्होंने कहा है कि, 'जब उसने स्थानीय लोगों से सड़क पार करने में सहायता करने के लिए कहा, तो आरोपी उसे एक सुनसान गली में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद महिला ने किसी प्रकार विकासपुरी जाने वाली बस पकड़ी और अपने घर पहुंची।' पुलिस उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने उस अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है, जहां महिला का उपचार किया गया था।
उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़ित महिला से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
'प्रसाद में गंगाजल मिला दूँ' बोलकर पूजा कर रही महिलाओं पर मुस्लिम शख्स ने फेंका पेशाब
'मेरी मौत की खबर इस नंबर पर दे देना' लिखकर फंदे से झूला शख्स
ससुर ने पोती को पिला दी बीड़ी, ससुराल में जुल्म सह रही महिला की नहीं हो रही सुनवाई