दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसोदिया ने किया नया एलान

दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, मनीष सिसोदिया ने किया नया एलान
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में बच्‍चों के स्‍कूल अभी नहीं खुलने वाले हैं। जी दरअसल पिछले आदेश में 31अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद किए गए थे. ऐसे में आज यानी बुधवार को डेप्‍युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 'पैरेंट्स और बच्‍चों में डर है कि कहीं स्‍कूल खुले तो संक्रमण बढ़ जाएगा।' जी दरअसल उन्‍होंने यह बात एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि, 'टीचर्स और पैरेंट्स से यही फीडबैक मिला है कि स्‍कूल बंद रखे जाएं।'

इसके अलावा सिसोदिया ने यह भी कहा कि, 'दिल्‍ली के सभी सरकारी और निजी स्‍कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। दुनियाभर में जहां भी महामारी के बीच स्‍कूल खोले गए, वहां बच्‍चों में केस बढ़ गए। ऐसे में दिल्‍ली के स्‍कूल खोलना ठीक नहीं होगा।'

आगे उन्होंने कहा कि, 'दिल्‍ली के उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में इस साल से 1,330 सीटें बढ़ गई हैं। इस बार 1,330 सीटें एक्‍स्‍ट्रा होंगी। इसमें सबसे ज्‍यादा 630 सीटें बीटेक के लिए, बीबीए की 120 सीटें, बीकॉम की 220 सीटें, बीए (इकॉनमिक्‍स) में 120, बीसीए में 90 नई सीटें, एमबीए की 60 सीटें नई हैं।' वैसे आप जानते ही होंगे कि दिल्ली-एनसीआर पर कोरोना के साथ जहरीली हवा भी आ रही है. जी दरअसल बीते कुछ हफ्तों से राजधानी की हवा लगातार जहरीली हो गई है। यहाँ लोगों में चिडचिड़ाहट, सिरदर्द, आंखों में जलन जैसी शिकायतें हो रही है.

सोनू सूद ने बिहार के लोगों को दी सलाह- 'वोट के लिए बटन उँगली से नहीं दिमाग़ से लगाना'

टास्क के दौरान भिड़े जैस्मिन और राहुल, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे फैंस

बिहार चुनाव: अब मुंगेर घटना पर बोले चिराग- 'नीतीश जनरल डायर...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -