नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार रात से यहां बारिश हो रही है. इसी बीच दिल्ली में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है.
बता दें कि नॉर्थ एमसीडी ने जलभराव से निपटने और मानसून की तैयारियों के लिए सिविक सेंटर में राजधानी की अलग अलग एजेंसियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने की.इस बैठक का उद्देश्य था कि मानसून की बारिश के दौरान नॉर्थ एमसीडी और अन्य एजेंसियां भी बेहतर तालमेल के साथ काम करें. ताकि बारिश के दौरान दिल्ली के लोग जलभराव से परेशान ना हों.
उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान भरे नालों और टूटी सड़को के बारे में चर्चा की गई. तय हुआ कि इन जगहों पर अतिरक्त पम्प सेट और सुपर सकर मशीनें लगाई जाएं. मानसून में दिल्ली की सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर जनता से जलभराव के दौरान अलग-अलग जगहों की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए शेयर करने को कहा गया है.
यह भी देखें
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम हुआ सुहावना
आज केरल पहुंचेगा मानसून, अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश