दिल्ली यूनिवर्सिटी -एडमिशन प्रक्रिया से जुडी कुछ खास बातें

दिल्ली यूनिवर्सिटी -एडमिशन प्रक्रिया से जुडी कुछ खास बातें
Share:

जैसा की अब हम आपको बता दें की अब आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. यूनिवर्सिटी के लगभग 75 कॉलेजों में कला, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज़ संकाय में विभिन्न कोर्स कराए जाते है. पर कुछ ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट जारी करता है.और कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.इस तरह एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होती है.

डीयू में एडमिशन से जुडी कुछ खास बातें -

1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. अब छात्रों को ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिए लाइन लगने की ज़रूरत नहीं.

2. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉर्म की फीस का भुगतान भी ऑनलाइन संभव है. यानी अब डिमांड ड्राफ्ट की झंझट नहीं.

3. आर्ट्स, ह्युमैनिटीज़ के लिए और साइंस के कोर्स के लिए अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट निकाली जाती है.

4. दाखिले की प्रक्रिया के दौरान कॉलेज छात्र की 12वीं के नतीजों के आधार पर कट-ऑफ लिस्ट निकालते हैं. इसके लिए 'बेस्ट-4' यानी छात्र के किन्ही 4 सब्जेक्ट, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक आए हैं, उसकी गणना करता है.

5. बी-टेक, बीएमएस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीबीए आदि के लिए विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकता है.

6. हर कॉलेज में 5 फीसदी सीट स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा के लिए आरक्षित होती है. 

7. हर कॉलेज में  स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा से दाखिले की प्रक्रिया अलग होती है. 

8. छात्राएं नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू के तहत भी दाखिला ले सकती हैं जहां कई स्टडी सेंटर्स पर महिलाओं के लिए वीकेंड पर कक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

9. नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू बीए (प्रोग्राम) और बी कॉम में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है.

10.जिन छात्रों के 12वीं में कम अंक आते हैं, वे यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में भी दाखिला ले सकते हैं. 

यूपीईएस द्वारा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और उनकी सहायता के लिए उद्यमिता परामर्श केंद्र होंगे स्थापित

सीआईपीईटी-प्लास्टिक इंजीनियरिंग में करियर का बेहतर ऑप्शन

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लेक्चरर पद के लिए नेट क्वालिफाय जरुरी नहीं

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -