दिल्ली यूनिवर्सिटी में जॉब पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग के 1145 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम दिनांक आज यानी 16 मार्च 2021 तय की गई है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आज recruitment.nta.nic.in या du.ac.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 16 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम दिनांक- 17 मार्च 2021
फॉर्म में गलती सुधार करने की अंतिम दिनांक- 18 मार्च से 20 मार्च 2021
पदों का विवरण:
हिन्दी ट्रांसलेटर- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर गेस्ट हाउस- 1 पद
जूनियर इंजीनीयर- 10 पद
सीनियर असिस्टेंट- 45 पद
योग आर्गेनाइजर- 01 पद
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 05 पद
नर्स- 07 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस)- 35 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर- 01 पद
लैब असिस्टेंट- 53 पद
असिस्टेंट- 80 पद
स्टेनोग्राफर- 77 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट- 109 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 51 पद
मेडिकल ऑफसर- 15 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 06 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी- 02 पद
लैब अटेंडेंट- 152 पद
चयन प्रक्रिया:
NTA Delhi University Recruitment 2021 के तहत अभ्यर्थियों का चयन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से आयोजित ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनालिटी टेस्ट/ इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 1000 रुपये
ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस / महिला श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 800 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 600 रुपये
यहां करें ऑनलाइन आवेदन: https://testservices.nic.in/examSys21/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFTyOQQk3IFqbRiK7+ipevCT6bMOHqSlYJszo9K2ETsWz
दिल्ली में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
यूपी पुलिस में SI सहित कई पदों पर हो रही भर्तियां, जानिए पूरा विवरण