दिल्ली यूनिवर्सिटी- मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अब जल्द ही स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) 11 नये अंडरग्रेजुएट कोर्सेज शुरू होगें.इन कोर्स को शुरू करने की योजना के लिए हुई बैठक में कोर्स सम्बन्धी बहुत सी बातों पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि इन नये कोर्स को नये एकेडमिक सेशन से शुरू करने की बात कही गई है.
बताया जा रहा है कि इन 11 कोर्स को फिलहाल यूनिवर्सिटी की अथॉरिटी से मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ओपन डिस्टेंस लर्निंग स्कूल में बड़े बदलाव की सम्भावना है.
यहां हम आपको बता दें कि इन 11 कोर्स में ऐसे कोर्स को शामिल किया गया है, जिनमें DU में पिछले साल सबसे ज्यादा संख्या में छात्र एडमिशन लेनें में वंचित रह गए थे.
यदि हम आंकड़ों की मानें तो SOL के जरिये करीब 4.3 लाख छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. फिलहाल SOL में पांच अंडरग्रेजुएट कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें बीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स और बीए इंग्लिश शामिल हैं.
ये भी पढ़े
भूगोल में बेहतर करियर के बेहतर ऑप्शन
फूड मेकिंग में बेहतर करियर बनाने के लिए करें कुछ ऐसा