नई दिल्ली: आखिर दिल्लीवासियों का इंतजार ख़त्म हुआ। आज (30 जून) को राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में मॉनसून के आने का ऐलान कर है। दिल्ली-NCR के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण उमसभरी गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली है, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की पोल खिल गई है। मानसून की पहली बारिश में ही राजधानी की सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।
Traffic Alert:
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) June 30, 2022
Water logging has been reported near Basai chowk . Our traffic officials are on the spot to facilitate the traffic flow. Commuters are requested to plan their travel accordingly. @gurgaonpolice pic.twitter.com/mJ2RQA6Tim
दिल्ली और आस पास के इलाकों में हुई बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है। इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों और गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर राहगीरों को ट्रैफिक जाम की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही दिल्ली के भीतर भी कई इलाकों में पानी भर जाने के चलते वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं। दिल्ली-गुरुग्राम में जाम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने Twitter पर राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
IMD ने गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, शुक्रवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री ने बंगलौर में बॉश इंडिया के 'स्मार्ट' परिसर का उद्घाटन किया
2 जुलाई को यशवंत सिन्हा ,पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
'आसमानी किताब को बैन करो..', कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जंतर-मंतर पर हिन्दुओं का प्रदर्शन