नई दिल्लीः दिल्ली की लाइफ लाइन बोली जाने वाली दिल्ली मेट्रो एक नया कीर्तीमान स्थापित की जा रही है। इसी के साथ-साथ मेट्रो में यात्रा कने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम पिंक लाइन के एक अहम गलियारे का उद्घाटन करने जा रही है। जिससे दिल्ली के अतिरिक्त नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा गाजियाबाद के कई लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम पिंक लाइन में अपने एक छोटे से खंड का आरम्भ करने जा रही है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को एक ऑनलाइन इवेंट द्वारा होगा। वहीं लोगों के लिए इस रूट को दोपहर 3:00 बजे से आरम्भ कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निर्माण के पश्चात् आरम्भ होने जा रही पिंक लाइन की देश की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी। खबर के मुताबिक, अभी तक मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशन तथा त्रिलोकपुरी के मध्य पिंक लाइन के बचे हुए भाग का काम पूरा कर लिया गया है।
वही जिसका उद्घाटन शुक्रवार को किया जाना है। इसके आरम्भ होते ही पिंक लाइन देश की सबसे मेट्रो लाइन बन जाएगी। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को नए भाग के आरम्भ के साथ पिंक लाइन की 59 किमी लंबी हो जाएगी। वहीं पिंक लाइन कॉरिडोर को चौथे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर तक बढ़ाया जाएगा तो इसकी कुल लंबाई 70 किमी तक हो जाएगी। जिसके पश्चात् पिंक लाइन देश का एकमात्र सबसे लंबा कॉरिडोर होने के साथ ही 'मेट्रो रिंग' पूरा करेगा।
भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी, BSF ने वापस किया देश के हवाले
MP बाढ़: लापरवाही बरतने के चलते हुआ श्योपुर कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर
कोरोना के बीच आसमान से बरसी मौत, 5 जिलों में 9 लोगों ने की गई जान