बैंगलोर जैसे बड़ी सिटी में एकदम से जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल था, उन्हें अपने डिग्री के दम पर अशोक लेलैंड में अप्रेंटिसशिप का काम मिल गया. बाद में वह फर्स्ट फ्लाइट में डिलीवरी बॉय का काम करने लगे. अपने 4 साल की कड़ी मेहनत से वह यूज़ लोगिस्टिक के प्रबंधन का काम देखने लगे. लाइफ में कुछ नया नहीं हो रहा था. उनकी योग्यता को कुछ सुधार की जरुरत थी.
तीन महीने के कोर्स के लिये वे घर आगये. उन्होंने कंपनी से छुट्टी भी ले ली. लेकिन तीन महीने बाद जब वे अपने घर से वापस उसी कंपनी में जॉब के लिये गए तो कंपनी में कोई जगह नहीं थी. उस समय फर्स्ट फ्लाइट चार बड़ी कंपनियों के कूरियर साझेदारों में से एक थी. उस समय एक मात्र काम जान पहचान वाली कंपनी थी.
कही से उन्हें पता चला की फ्लिपकार्ट में इन- हाउस लोगिस्टिक पर्सन की तलाश है. क्या अयप्पा को फ्लिपकार्ट में जॉब मिल. अगर मिल भी पायी तो क्या वह कूरियर बाटने का काम करते थे. अगले भाग में देखते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
फ्लिपकार्ट खरीदेगी ई-बे इंडिया को ! माइक्रोसॉफ्ट का निवेश
Xiaomi Redmi note 4 की सेल शुरू
किन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर दे रहा है Flipkart डिस्काउंट जाने!