अरविंद केजरीवाल का रेमन मैग्सेसे अवार्ड वापस लेने की मांग

अरविंद केजरीवाल का रेमन मैग्सेसे अवार्ड वापस लेने की मांग
Share:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले रेमन मैग्सेसे अवार्ड को वापस लिए जाने और रद्द किए जाने की मांग की गई है। यह मांग अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी सुनील लाल ने की है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को सूचना के अधिकार और भ्रष्टाचार से लड़ाई के इस मामले में यह पुरस्कार मिला था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने संस्थान को पत्र लिखा था। यह पत्र 10 मई को लिखा गया था मगर अभी तक किसी तरह का उत्तर नहीं आया। इसके बाद फिर रिमाइंडर भेजा गया था। मगर अभी तक कोई जवाब नहीं आया था। गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल को वर्ष 2006 में यह अवार्ड दिया गया था।

उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत कुछ बातों की जानकारी नहीं दी गई है तो दूसरी ओर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आरटीआई में शैलेंद्र सिंह ने भी जानकारी दी है। सुनील लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात सामने आती है तो सरकार विफल हो गई है। दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के हालात हैं। इतना ही नहीं कपिल मिश्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद ेजरीवाल पर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

EVM पर EC की सर्वदलीय बैठक, थोड़ी देर में सामने आएगी EVM की हकीकत

अब ACB ने पीडब्ल्यूडी स्कैम मामले में आप को घेरा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -