शपथ से पहले ही बिहार में उठी मंत्रालयों की मांग, तेजस्वी ने मांगा ये विभाग

शपथ से पहले ही बिहार में उठी मंत्रालयों की मांग, तेजस्वी ने मांगा ये विभाग
Share:

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में टूट की आधिकारिक घोषणा और नीतीश कुमार का महागठबंधन की तरफ से सीएम बनना तय माना जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है तथा दूसरी ओर सरकार गठन की कौन कहे, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खेमे में मंत्रालयों को लेकर खींचतान आरम्भ हो गई है।

वही अब खबर ये हैं कि RJD MLA तेजस्वी यादव ने गृह विभाग पर दावा ठोक दिया है। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली महागठबंधन की सरकार में उनको गृह विभाग का मंत्री बनाया जाए। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में भी RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे मंत्री बनाए जा सकते हैं।

वही सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के गठन की ऑफिशियल घोषणा की औपचारिकता मात्र शेष रह गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव का मंत्री बनना तो तय है ही, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि JDU संसदीय दल की आज पटना में बैठक होनी है तो वहीं दूसरी ओर RJD के खेमे में भी बैठकों का दौर चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम 4 बजे के आसपास राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन जा सकते हैं तथा सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

TMC में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभिषेक बनर्जी ने खोला मोर्चा, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

'भाजपा ने हमें कमजोर करने की कोशिश की...', गठबंधन तोड़ने के बाद बोले नीतीश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -