तलवंडी साबो (पंजाब ) : कभी -कभी कोई गलती ऐसी हो जाती है , जिसे सरकारी दस्तावेजों में फिर से सुधार करवाना टेढ़ी खीर हो जाता है.ऐसा ही एक मामला सब डिवीजन मौड़ मंडी के गांव कोटली खुर्द का सामने आया है , जिसका नाम बदलकर प्रेम कोटली रख दिया था , जिसे बदलने की गुहार श्री दमदमा साहिब पहुंच गई है.
बता दें कि कुछ डेरा प्रेमियों ने गलत प्रस्ताव पारित करके गांव का नाम प्रेम कोटली कर दिया था. गांव वालों की शिकायत यह है कि नाम बदलने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया भी सही नहीं थी . इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन अधिसूचना रद्द नहीं की गई . आरोप है कि गांव का सरपंच डेरा प्रेमियों की मदद कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि गांव प्रेम कोटली का नाम फिर से बदलकर कोटलीखुर्द करने की मांग का यह मामला अब श्री दमदमा साहिब पहुंच गया है. गांव वासियों ने तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भेंट कर उक्त गांव का नाम बदलने वाली अधिसूचना रद्द करने की मांग की है .अब देखना यह है की ग्रामवासियों की यह मांग कब तक पूरी होती है. कांग्रेस की अमरिंदर सिंह सरकार क्या जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की बात मानेगी ?
यह भी देखें
शाहकोट उपचुनाव में लगेंगी वीवीपैट मशीन
सिद्धू परिवार ने दोनों पद ठुकराए