नई दिल्ली : नोटबंदी को लेकर देश के लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। बुधवार को नोटबंदी का 15 वां दिन है, लेकिन लोग अब भी परेशान होकर बैंकों और एटीएम की कतार में लगे हुये दिखाई दे सकते है। इधर परेशान लोगों का गुस्सा अब न केवल बैंक कर्मियों पर फूटने लगा है वहीं देश के कई स्थानों से प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने के भी मामले सामने आ रहे है।
लोगों ने बैंकों के सामने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा उगला। लोगों की शिकायत है कि कतार में लगने के बाद भी उन्हें अपना पैसा नहीं मिला। लोगांे का कहना है कि कतार मंे लगने के बाद नोट खत्म होने की बात कही जाती है तथा बैंक के कर्मचारी अपनी जान पहचान के लोगों को कैश दे रहे है।
जानकारी मिली है कि दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में स्थित कांगड़ा को-आॅपरेटिव बैंक के बाहर खड़े लोगों ने इसलिये हंगामा खड़ा कर दिया क्योंकि नोट खत्म होने की बात कही गई थी। बताया गया है कि लोगों ने न केवल बैंक का गेट बंद कर दिया वहीं बैंक कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी होने की जानकारी सामने आई है।