नई दिल्ली : लगता है कि नोटबन्दी के मकसद में सरकार को कुछ हद तक सफलता मिल गई है. बता दें कि 1 जनवरी की स्थिति में आयकर विभाग के छापों में 4663 करोड़ रुपए के काले धन का खुलासा हुआ है और 562 करोड़ रुपए जब्त किये गए हैं. करीब 1100 मामलों में कार्रवाई की गई है.नोटबंदी के बाद सीबीआई, एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट और पुलिस ने भी कार्रवाई की , जिनमें भारी मात्रा में कालेधन का खुलासा हुआ.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद देश में कुल 562 करोड़ रुपए जब्त हुए. इनमें 110 करोड़ रुपए नए नोट के रूप में थे. बता दें कि जिन 1100 मामलों में कार्रवाई की गई, उनमें 556 जगह सर्वे किए गए, 253 छापे मारे गए, जबकि नकद जब्ती के 289 मामले सामने आए.
उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर से 1 जनवरी तक 4663 करोड़ रुपए के काले धन का खुलासा हुआ है. इस बारे में आयकर विभाग ने 5062 लोगों को नोटिस जारी किए.आयकर विभाग ने पिछले महीने दावा किया था कि कार्रवाई के दौरान 3185 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा हुआ है.तब 86 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए थे. स्मरण रहे कि नोटबंदी की घोषणा 48 घंटे में ही देश में करीब 4000 किलो सोना बिका था. इसकी कीमत 1250 करोड़ रुपए है.आपको यह जानकर अचरज होगा कि नोटबंदी वाली रात को ही 2000 किलो सोना बिक गया था.