नई दिल्लीः भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सायना नेहवाल इन दिनों परेशान हैं। ये परेशानी वीजा को लेकर है। उन्हें अगने हफ्ते डेनमार्क ओपन में भाग लेना है, मगर उन्हें अभी तक डेनमार्क का वीजा नहीं मिला है. जिसके बाद उन्होंने साेशल मीडिया के जरिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी. सायना ने विदेश मंत्री जयशंकर को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं और मेरे ट्रेनर के लिए डेनमार्क जाने के लिए वीजा के संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है. मुझे अगले हफ्ते ओडेन्से में टूर्नामेंट खेलना है और अभी तक हमारे वीजा नहीं बने हैं।
हमारे मैच अगले हफ्ते मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। सायना नेहवाल दुनिया की 8वें नंबर खिलाड़ी है और पिछली बार डेनमार्क ओपन की रनर अप भी हैं. पिछली साल खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से उन्हें मात मिली थी. इस बार वह जापान की सायका ताकाहाशी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी. सायना ने अलावा पीवी सिंधु भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों को पिछले टूर्नामेंट में संघर्ष करना पड़ा था. पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और बी साई प्रणीत सभी कोरिया ओपन टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गए थे।
नीता अंबानी ने शिक्षा के साथ-साथ इसे भी बताया बच्चों का मूल अधिकार
Women Boxing Championship: मैरीकॉम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
नीता अंबानी ने खेलों में महिलाओं की भूमिका को लेकर कही यह बात