बैतूल। प्रदेश के बैतूल में नागपुर-इटारसी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से निचे उतर गए। पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार हुआ की मालगाड़ी चिचन्डा के पास पटरी से निचे उतर गई हो। मालगाड़ी के पटरी से निचे उतरने के तुरंत बाद ही आमला और नागपुर से टीम को बुलाया और काम शुरू कराया गया। इस पटरी के बंद होने के कारण पेसेंजरो को तीसरी लाइन से ट्रेनों को इटारसी की और रवाना किया जा रहा है।
हाल ही में मंगलवार को जबलपुर में देर रात एलपीजी से भरे ट्रैन के दो डब्बे पटरी से उतर गए थे। जानकारी अनुसार ट्रैन तेज रफ़्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बैतूल में यह घटना बुधवार सुबह 11 बजे चिचन्डा के पास अप ट्रैक पर एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारी कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं है।
इसके बाद रेलवे के अधिकारियो का कहना है की ट्रैक बंद होने के कारण तीसरी लाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। जिसके कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक बढ़ गया है, इसके कारण ट्रैन लेट हो रही है। इसके सन्दर्भ में रेलवे के अफसरों का कहना है की जल्द ही अप ट्रैक का काम ख़तम करके ट्रैक को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
सागौन के पेड़ों की हुई अंधाधुंध कटाई, अतिक्रमणकारी लगातार कर रहे जंगल साफ
घर के बहार से लापता हुई चार साल की मासूम