रेगिस्तान में तो बारिश हो जाए वहीँ हम सबके लिए बहुत बड़ी बात होती है। और ऐसे में यह खबर मिले की रेगिस्तान में झरना बहने लगा है तो कैसा रहेगा। जी दरअसल में ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध उलूरू/आयर्स रॉक में मूसलाधार बारिश की वजह से रेतीले पहाड़ पर खूबसूरती के साथ झरना बहने लगा। जी हाँ, यहाँ की कुछ तस्वीरें लोगो ने अपने कैमरे में कैद भी की है।
मौसम विभाग के अनुसार यह कहा जाता है की यहाँ पर इस तरह की बरसात 100 सालों में केवल दो बार होती है। ऐसे में यहाँ की खूबसूरती बरसात में काफी सुंदरता से झलकती है। इस झरने की वजह से यह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा था। आपको बता दें यह नजारा क्रिसमस के समय में हुआ था जब यहाँ पर काफी लोग इसे देखने आए थे। रेतीले पहाड़ होने की वजह से इसे रेगिस्तान भी कहते है।
इस अनोखे बंदर में हैं कई इंसानी गुण, जानकर हैरत में आ जायेंगे आप
अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए ये लोग कर देते हैं इन मछलियों की निर्मम हत्या, देखिए तस्वीरें
समुद्र से 200 फीट ऊँची पहाड़ियों से लटक रही है यहाँ सैकड़ों जिंदगियां