हमारे पास दुनिया के सबसे ज्यादा युवा है . आज सांसद भवन में पेश किये गए आम बजट में इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गए इस बजट में युवाओ को ध्यान में रख कर कई अहम् घोषणाए की गयी है.
- 600 से ज्यादा जिलों में होगा 'स्किल इंडिया' के केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
- युवाओ को सरकार द्वारा विदेशी भाषाओ का ज्ञान दिया जायेगा, ताकि वह विदेशो में जाकर आसानी से रोजगार तलाश सके.
- हर साल युवाओ द्वारा क्या सीखा गया? इस पर नज़र रखने के लिए सिस्टम लागु किया जायेगा.
- संकल्प योजना के लिए 4,000 करोड़ रूपए प्रस्तावित
- शिक्षा क्षेत्र में ज़रूरी बदलावों पर नज़र
- शिक्षा क्षेत्र के लिए 1.30 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
- विज्ञान शिक्षा पर अधिक ध्यान देगी सरकार.
- 350 ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत.
- आइआइटी और एनईटी के लिए नयी परीक्षा बॉडी का गठन. साथ ही CBSE अब से कोई नयी परीक्षा नहीं ले पायेगी.
देश का बजट : जाने आम आदमी के लिए क्या है ख़ास
यह बजट देश को बहुत आगे लेकर जाएगा : रवीशंकर प्रसाद
बजट में हुई है आम आदमी की बात, अब एक व्यक्ति से सिर्फ 2 हजार चंद ही ले सकती पार्टी