फीचर फ़ोन का निर्माण करने वाले कंपनी detel इस त्योहारी सीजन में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की नई रेंज बाजार में उतार दी है. बता दें कि इस नई रेंज के स्पीकर में रॉकस्टार, सरगम, कारवां और जैज शामिल किए गए हैं. कंपनी ने बताया कि सभी नए उत्पाद उत्कृष्ट फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से यह लैस हैं और ये उत्पाद संगीत प्रेमियों के सच्चे साथी के तौर पर ब्लूटूथ स्पीकर वी4.0 प्लस ईडीआर ब्लूटूथ वर्जन और एफएम रेडियो के साथ उपलब्ध हैं.
क्या आपको है खबर IDEA के 25 रु वाले प्लान की, मिलता है इतना कुछ ?
कंपनी द्वारा एक विज्ञप्ति में बताया कि इनमें लगातार एक संगीत सुनते रहने के लिए अपने डिवाइस को पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स से भी जोड़ सकते हैं. सभी डिवाइस एमआईसी और कॉलिंग फीचर्स से लैस हैं. इन स्पीकर्स में 3.7वी.1200 एमएएच बैटरी लगाई गई है और प्रत्येक बैटरी चार घंटे में चार्ज होती हैं. हालांकि जैज को संगीत चलाते समय प्लग इन रखना जरूरी होता है. डीटल रॉकस्टार, सरगम, कारवां और जैज की कीमतें क्रमश: 999 रुपये, 899 रुपये, 849 रुपये और 2499 रुपये हैं.
22 हजार रु का फायदा, अगर यहां से खरीदा iphone तो...
बता दें कि ये सभी बिक्री के लिए डीटल की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध हैं. आप इन्हे यहां से आसानी से खरीद सकते हैं. डीटल के एमडी योगेश भाटिया के मुताबिक, "नई सीरीज की पेशकश के साथ हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को विस्तार देने और भारतीय बाजार के नए ठिकानों पर पहुंच बनाने को लेकर उत्साहित हैं. ये सभी उत्पाद विशेष तौर पर आम लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. उन्होंने बताया किये हल्के वजन वाले पोर्टेबल डिवाइस हैं जिन्हें कहीं लाना-ले जाना भी काफी आसान हैं.
यह भी पढ़ें...
SAMSUNG का महाधमाका, दुनिया का पहला 4 रियर कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च
HONOR ने पेश किया 8c, जानिए दमदार फीचर के बारे में...
चिंता की बात नहीं अगर Memory Card से Delete हो गया Data तो...ऐसे हो जाएगा कवर