बेंगलुरूः असम में एनआरसी की अंतिम सूची आने के बाद देशभर में इसको लेकर बहस छिड़ गयी है। कई बीजेपी शाषित रज्यों ने अपने यहां भी इसे लागू करने की बात कही है। वहीं अमित शाह पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कह चुके हैं। असम के बाद कर्नाटक में भी एक नए डिटेंशन सेंटर का निर्माण किया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला में अवैध विदेशी लोगों को रखने के लिए एक डिटेंशन सेंटर बनाया जा रहा है।
बेंगलुरु ग्रामीण के उप पुलिस अधीक्षक मोहन कुमार ने फोन पर आईएएनएस को बताया, 'राज्य में संचालित एक हॉस्टल को अवैध विदेशी नागरिकों को रखने के लिए एक डिटेंशन सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है।' नेलमंगला बेंगलुरु से लगभग 40 किमी उत्तर-पश्चिम में तुमाकुरु की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर पुणे और मुंबई की ओर जाती है। मोहन कुमार ने आइएएनएस को बताया, ' परिसर में खुली जगह के साथ 8-कमरे वाले भूतल भवन को एक डिटेंशन सेंटर की जरूरतों के हिसाब से बदला जाएगा।
इस डिटेंशन सेंटर में सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम किए जाएंगे। इसमें क्लोज सर्किट टेलीविज़न कैमरे (सीसीटीवी), फ्लडलाइट्स, कांटेदार बाड़ और एक निगरानी है। यहां बंदियों की निगरानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी। यह दक्षिण के राज्यों में पहला ऐसा केंद्र है। यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह कब से इसे चालू करने और अवैध विदेशी नागरिकों को आवास देने के लिए तैयार होगा। वहीं राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कह दिया है कि डिटेंशन सेंटर को शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा।
बीजेपी के पूर्व विधायक पर बेटी ने लगाया बंधक बनाकर रखने का आरोप
जम्मू कश्मीर में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद, 1 नागरिक की मौत
पीएम मोदी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग पर फैसला सुरक्षित, यह है आरोप