एकादशी पर तुलसी का यह एक मंत्र आपको बना सकता है लखपति

एकादशी पर तुलसी का यह एक मंत्र आपको बना सकता है लखपति
Share:

आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में देव पूजा और श्राद्ध कर्म में तुलसी आवश्यक मानी जाती है. ऐसे में प्रतिदिन जहां तुलसी का दर्शन करना पापनाशक माना गया है, वहीं तुलसी पूजन करना मोक्षदायक माना जाता है. वहीं तुलसी पत्र से पूजा करने से व्रत, यज्ञ, जप, होम, हवन करने का पुण्य प्राप्त होता है.

कहते हैं देवउठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे की पूजा व परिक्रमा करना चाहिए और उसके बाद तुलसी के इस निम्न मंत्र को पढ़ने से पहले घर के एकांत स्थान में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए, उसके बाद गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाकर तुलसी की माला से कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि इससे बहुत लाभ होता है. वहीं आप चाहे तो 11 माला का जाप एक ही स्थान पर बैठकर कर सकते हैं और तुलसी पूजन के समय तुलसी नामाष्टक मंत्र अवश्‍य पढ़ना चाहिए.


 अब आइए जानें मंत्र -
तुलसी नामाष्टक मंत्र :

वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।

एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।

कहते हैं तुलसी का प्रतिदिन पूजन करने से घर में धन-वैभव, सुख-समृद्धि और निरोग रहने के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति होती हैं तथा तुलसी नामाष्टक मंत्र का पाठ करने से जीवन में पुण्यकर्म का उदय होता है तथा जीवन की सभी व्याधियों का नाश हो जाता है.

एकादशी के दिन जरूर रखे इन बातों का ध्यान वरना होगा नुकसान

देवउठनी एकादशी पर इस तुलसी स्तुति से करें माँ को प्रसन्न

क्या आप जानते हैं देवउठनी एकादशी का महत्व?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -