भिंड: बुधवार प्रातः कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दलित नेता देवाशीष जरारिया शाम होने से पहले बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हो गए। बहुजन समाज पार्टी ने देवाशीष जरारिया को भिंड-दतिया लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी घोषित किया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में देवाशीष जरारिया भारतीय जनता पार्टी की संध्या राय से लगभग 2 लाख मतों के अंतर से हारे थे। अब उन्हें मायावती का आशीर्वाद मिला है।
वही अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संध्या राय इस बार भी मैदान में हैं। देवाशीष जरारिया वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर भिंड-दतिया सीट से चुनाव लड़े थे तथा तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें देवाशीष टिकट न प्राप्त होने के कारण कांग्रेस में नाराज थे। उन्होंने कई बार खुलकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस से नाराजगी भी व्यक्त की थी। मगर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। भिंड लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी का अच्छा प्रभाव माना जाता है। अब पार्टी को देवाशीष के तौर पर मजबूत प्रत्याशी मिल गया है। ऐसे में कांग्रेस की समस्याएं बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी भी अब अलर्ट मोड पर आ सकती है। क्योंकि भिंड लोकसभा सीट पर तीनों मुख्य उम्मीदवार संध्या राय, फूल सिंह बरैया एवं देवाशीष का अच्छा होल्ड माना जाता है, ऐसे में अब भिंड सीट पर मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
'ये विश्नौई बिश्नौई जो भी है...', एकनाथ शिंदे के बयान पर भड़का बिश्नोई समाज
इस मंदिर में अनंत अंबानी ने किया 50000000 रुपये का दान, बुधवार को पहुंचे थे MP
सीतापुर में युवक ने अपनी बाइक को ही किया आग के हवाले ,जानिये क्या थी वजह