मध्य प्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुंदेला 137 रणजी मैच खेल चुके हैं और उन्होंने अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश की टीम इस अवसर को यादगार बनाना चाहती थी और पूरी टीम ने कप्तान के इस रिकॉर्ड के लिए जीत का तोहफा दिया।
मध्यप्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ 232 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर कप्तान देवेंद्र के लिए इस दिन को और ख़ास बना दिया। बड़ौदा को चौथी पारी में जीत के लिए 347 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और मैच के चौथे एवं अंतिम दिन 114 रनों पर ही ढेर हो गई.तीसरे दिन ही बड़ौदा ने 114 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए थे इसलिए एमपी के गेंदबाजो को चौथे दिन ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.
साकुर ने इस पारी में पांच विकेट लिए. उनके अलावा ईश्वर पांडे और पुनित दाते ने दो-दो विकेट लिए. अंकित कुशवाह को एक विकेट मिला. बड़ौदा की तरफ से दूसरी पारी में केदरा देवधर सर्वोच्च स्कोर रहे. उनके अलावा पिनल शाह ने 17 रनों का योगदान दिया. मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में कप्तान बुंदेला के संघर्षपूर्ण 86 रनों की मदद से 217 रन बनाए थे और बड़ौदा को उसकी पहली पारी में 164 रनों पर ही ढेर कर दिया था. बड़ौदा को 347 रनों का विशाल लक्ष्य दिया गया था.