मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आज (9 नवंबर, मंगलवार) अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आप सभी जानते ही होंगे दिवाली से पहले एनसीपी नेता और मंत्री (Nawab Malik) ने उन पर आरोप लगाया था कि राज्य में उन्हीं के इशारे पर ड्रग्स का रैकेट शुरू है। वहीं उस समय देवेंद्र फडणवीस ने सटीक जवाब देते हुए कहा था कि, ‘दिवाली के पहले नवाब मलिक ने तो सिर्फ फुलझड़ियां छोड़ी हैं, मैं दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा। नवाब मलिक ने मुझ पर बे सिर-पैर के आरोप लगाए हैं, मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन होने का सबूत दूंगा।’
ऐसे में अब देवेंद्र फडणवीस ने वह बम फोड़ दिया। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैंने घोषणा की थी कि कुछ चीजें आप सबके सामने लाऊंगा। थोड़ा समय लगा। लेकिन मैं जो बता रहा हूं वो ना सलीम-जावेद की स्टोरी है, ना पिक्चर की स्टोरी है। यह राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर विषय है। 1993 के बम ब्लास्ट से जुड़ा आरोपी शाह वली खान पर आरोप था टाइगर मेमन के नेतृत्व में काम कर रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई महानगरपालिका में बम कहां रखा जाए इसकी साजिश में लिप्त थे। टाइगर मेमन के घर गाड़ियों में जो आरडीएक्स भरा गया उसमें सरदार शहाब अली खान शामिल था। दूसरा शख्स है मोहम्मद सलीम पटेल। यह दाऊद इब्राहिम का आदमी है। यह दाऊद की बहन हसीना पारकर का ड्राइवर था। हसीना पारकर जब अरेस्ट हुई तो, उनके साथ सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था। दाऊद के फरार होने के बाद हसीना पारकर के नाम पर संपत्तियां जमा होती थी। सलीम पटेल के नाम पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी हुआ करती थी। यानी दाऊद के बाद सलीम पटेल ही वसूली करता था।'
आगे उन्होंने कहा- 'सलीम पटेल हसीना पारकर का सबसे खास आदमी है। कुर्ला में तीन एकड़ जमीन यानी एक लाख तेइस हजार स्क्वायर फुट की जमीन है। सलीम पटेल और शाहवली खान ने मिलकर इस जमीन की बिक्री की है। यह जमीन बेची गई है नवाब मलिक के परिवार को।' अभी देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है।
आज देवेंद्र-नवाब दोनों कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा घमासान
'साबित करें मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं', देवेंद्र फडणवीस से बोले नवाब मलिक
दिवाली बाद बम फोड़ेंगे देवेंद्र फड़णवीस, नवाब मलिक से हैं नाराज