आप सभी जानते ही हैं कि आज नवरात्रि का चौथा दिन है और आज के दिन माँ कुष्मांडा की पूजा करते हैं उनकी पूजा के दौरान आप इस आरती का उपयोग करें तो आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं आज माँ कुष्मांडा की वह आरती जिसे सुनते ही वह खुश हो जाएंगी.
माँ कुष्मांडा आरती -
चौथा जब नवरात्र हो, कुष्मांडा को ध्याते।
जिसने रचा ब्रह्माण्ड यह, पूजन है
आध्शक्ति कहते जिन्हें, अष्टभुजी है रूप।
इस शक्ति के तेज से कहीं छाव कही धुप॥
कुम्हड़े की बलि करती है तांत्रिक से स्वीकार।
पेठे से भी रीज्ती सात्विक करे विचार॥
क्रोधित जब हो जाए यह उल्टा करे व्यवहार।
उसको रखती दूर माँ, पीड़ा देती अपार॥
सूर्य चन्द्र की रौशनी यह जग में फैलाए।
शरणागत की मैं आया तू ही राह दिखाए॥
नवरात्रों की माँ कृपा करदो माँ।
नवरात्रों की माँ कृपा करदो माँ॥
जय माँ कुष्मांडा मैया।
जय माँ कुष्मांडा मैया॥
मंत्र - ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥
आज है नवरात्र का चौथा दिन, करें मां कुष्मांडा की पूजा
आपके सभी पापों का अंत कर देंगे दुर्गा सप्तशती के 13 अध्यायों के 13 मंत्र और 13 आहुतियां